8 वह देहात में तेरी खुली बस्तियों को तलवार से तहस-नहस कर देगा। वह तुझ पर हमला करने के लिए घेराबंदी की दीवार खड़ी करेगा और ढलान बनाएगा और तुझसे अपना बचाव करने के लिए एक बड़ी ढाल तैयार करेगा। 9 वह अपनी बख्तरबंद गाड़ी से तेरी दीवारों को मार-मारकर ढा देगा और अपने कुल्हाड़ों से तेरी मीनारें गिरा देगा।