भजन 97:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 97 यहोवा राजा बना है!+ धरती खुशियाँ मनाए।+ सभी द्वीप आनंद-मगन हों।+ भजन 132:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 क्योंकि यहोवा ने सिय्योन को चुना है,+उसे अपना निवास बनाना चाहा+ और कहा: यशायाह 12:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 हे सिय्योन की रहनेवाली,* खुशी के मारे जयजयकार कर,क्योंकि तेरे बीच इसराएल का पवित्र परमेश्वर महान है।” योएल 3:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 और तुम्हें जानना होगा कि मैं यहोवा तुम्हारा परमेश्वर हूँ, जो अपने पवित्र पहाड़ सिय्योन पर निवास करता है।+ यरूशलेम नगरी एक पवित्र जगह बन जाएगी,+अजनबी* फिर कभी वहाँ से नहीं गुज़रेंगे।+ मीका 4:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 लँगड़ानेवालों में से कुछ लोगों को मैं बचाऊँगा,+जिन्हें दूर भेज दिया था उन्हें एक ताकतवर राष्ट्र बनाऊँगा।+यहोवा उनका राजा बनेगाऔर सिय्योन पहाड़ से हमेशा-हमेशा तक उन पर राज करेगा। जकरयाह 2:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 यहोवा ऐलान करता है, “हे सिय्योन की बेटी, खुशी से चिल्ला!+ क्योंकि मैं आ रहा हूँ+ और मैं तेरे बीच रहूँगा।+ प्रकाशितवाक्य 11:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 “सर्वशक्तिमान परमेश्वर यहोवा,* तू जो था और जो है,+ हम तेरा शुक्रिया अदा करते हैं क्योंकि तूने अपनी महाशक्ति से राजा के तौर पर राज करना शुरू कर दिया है।+
6 हे सिय्योन की रहनेवाली,* खुशी के मारे जयजयकार कर,क्योंकि तेरे बीच इसराएल का पवित्र परमेश्वर महान है।”
17 और तुम्हें जानना होगा कि मैं यहोवा तुम्हारा परमेश्वर हूँ, जो अपने पवित्र पहाड़ सिय्योन पर निवास करता है।+ यरूशलेम नगरी एक पवित्र जगह बन जाएगी,+अजनबी* फिर कभी वहाँ से नहीं गुज़रेंगे।+
7 लँगड़ानेवालों में से कुछ लोगों को मैं बचाऊँगा,+जिन्हें दूर भेज दिया था उन्हें एक ताकतवर राष्ट्र बनाऊँगा।+यहोवा उनका राजा बनेगाऔर सिय्योन पहाड़ से हमेशा-हमेशा तक उन पर राज करेगा।
10 यहोवा ऐलान करता है, “हे सिय्योन की बेटी, खुशी से चिल्ला!+ क्योंकि मैं आ रहा हूँ+ और मैं तेरे बीच रहूँगा।+
17 “सर्वशक्तिमान परमेश्वर यहोवा,* तू जो था और जो है,+ हम तेरा शुक्रिया अदा करते हैं क्योंकि तूने अपनी महाशक्ति से राजा के तौर पर राज करना शुरू कर दिया है।+