भजन 9:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 वह सारे जगत* का न्याय नेकी से करेगा,+राष्ट्रों के मुकदमों का सही फैसला सुनाएगा।+ भजन 58:10, 11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 परमेश्वर को बदला लेते देख नेक जन खुशियाँ मनाएगा।+नेक जन के पाँव दुष्टों के खून से लथपथ हो जाएँगे।+ 11 तब लोग कहेंगे, “नेक इंसान को ज़रूर इनाम मिलता है,+ दुनिया का न्याय करनेवाला एक परमेश्वर ज़रूर है।”+ भजन 85:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 धरती से वफादारी के अंकुर फूटेंगेऔर आसमान से नेकी चमकेगी।+ भजन 85:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 नेकी परमेश्वर के सामने चलेगी,+उसके कदमों के लिए रास्ता बनाएगी। भजन 96:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 यहोवा के सामने जयजयकार करें क्योंकि वह आ रहा है,*धरती का न्याय करने आ रहा है। वह सारे जगत* का न्याय नेकी से करेगा,+देश-देश के लोगों का न्याय सच्चाई से करेगा।+ भजन 97:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 वह काले घने बादलों से घिरा हुआ है,+नेकी और न्याय उसकी राजगद्दी की बुनियाद है।+ यशायाह 61:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 जिस तरह धरती फसल उगाती हैऔर बाग बीजों को अंकुरित करता है,उसी तरह सारे जहान का मालिक यहोवा,सब राष्ट्रों के सामने अपनी नेकी+ और तारीफ बढ़ाएगा।+
10 परमेश्वर को बदला लेते देख नेक जन खुशियाँ मनाएगा।+नेक जन के पाँव दुष्टों के खून से लथपथ हो जाएँगे।+ 11 तब लोग कहेंगे, “नेक इंसान को ज़रूर इनाम मिलता है,+ दुनिया का न्याय करनेवाला एक परमेश्वर ज़रूर है।”+
13 यहोवा के सामने जयजयकार करें क्योंकि वह आ रहा है,*धरती का न्याय करने आ रहा है। वह सारे जगत* का न्याय नेकी से करेगा,+देश-देश के लोगों का न्याय सच्चाई से करेगा।+
11 जिस तरह धरती फसल उगाती हैऔर बाग बीजों को अंकुरित करता है,उसी तरह सारे जहान का मालिक यहोवा,सब राष्ट्रों के सामने अपनी नेकी+ और तारीफ बढ़ाएगा।+