व्यवस्थाविवरण 32:41 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 41 जब मैं अपनी चमचमाती तलवार तेज़ करूँगा,सज़ा देने के लिए अपना हाथ उठाऊँगा,+तो अपने दुश्मनों को उनका बदला चुकाऊँगा,+मुझसे नफरत करनेवालों को उनके किए की सज़ा दूँगा। यिर्मयाह 47:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 हे यहोवा की तलवार,+ तू कब शांत होगी? अपनी म्यान में लौट जा। आराम कर और चुप रह।
41 जब मैं अपनी चमचमाती तलवार तेज़ करूँगा,सज़ा देने के लिए अपना हाथ उठाऊँगा,+तो अपने दुश्मनों को उनका बदला चुकाऊँगा,+मुझसे नफरत करनेवालों को उनके किए की सज़ा दूँगा।