49 यहोवा दूर से, धरती के छोर से एक राष्ट्र को तुम्हारे खिलाफ भेजेगा,+ जो उकाब की तरह तुम पर अचानक झपट पड़ेगा।+ वह ऐसा राष्ट्र होगा जिसकी भाषा तुम नहीं समझते,+50 वह खूँखार होगा, न किसी बूढ़े का लिहाज़ करेगा, न किसी बच्चे पर तरस खाएगा।+
21 कानून में लिखा है, “यहोवा* कहता है, ‘मैं इन लोगों से विदेशियों की भाषाओं और अजनबियों की बोली में बात करूँगा, फिर भी वे मेरी बात पर ध्यान नहीं देंगे।’”+