-
व्यवस्थाविवरण 28:53-55पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
53 तुम्हारे शहरों की घेराबंदी इतनी सख्त होगी और दुश्मन तुम्हारा इतना बुरा हाल करेंगे कि तुम्हें अपने ही बच्चों* को खाना पड़ेगा। तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने तुम्हें जो बेटे-बेटियाँ दिए हैं, तुम उन्हीं का माँस खाओगे।+
54 तुम्हारे बीच जो आदमी सबसे नरम-दिल है और ठाट-बाट से जीने का आदी है, वह भी अपने भाई पर रहम नहीं करेगा। वह न अपनी प्यारी पत्नी पर, न ही अपने बचे हुए बेटों पर दया करेगा। 55 वह अकेला ही अपने बेटों का माँस खा जाएगा और उनमें से किसी को भी नहीं देगा, क्योंकि घेराबंदी इतनी सख्त होगी और दुश्मन तुम्हारे शहरों को इस तरह तबाह कर देंगे कि उसके पास खाने के लिए कुछ और नहीं होगा।+
-