यशायाह 51:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 तुझ पर दो विपत्तियाँ आ पड़ी हैं: नाश और बरबादी, भुखमरी और तलवार!+ कौन तुझसे हमदर्दी जताएगा? कौन तुझे दिलासा देगा?+ विलापगीत 1:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 सिय्योन की तरफ जानेवाली सड़कें मातम मना रही हैं, क्योंकि त्योहार के लिए कोई नहीं आता।+ उसके सब फाटक उजाड़ पड़े हैं,+ उसके याजक आहें भर रहे हैं। उसकी कुँवारियाँ* गम मना रही हैं, वह खुद दुख से तड़प रही है।
19 तुझ पर दो विपत्तियाँ आ पड़ी हैं: नाश और बरबादी, भुखमरी और तलवार!+ कौन तुझसे हमदर्दी जताएगा? कौन तुझे दिलासा देगा?+
4 सिय्योन की तरफ जानेवाली सड़कें मातम मना रही हैं, क्योंकि त्योहार के लिए कोई नहीं आता।+ उसके सब फाटक उजाड़ पड़े हैं,+ उसके याजक आहें भर रहे हैं। उसकी कुँवारियाँ* गम मना रही हैं, वह खुद दुख से तड़प रही है।