यशायाह 13:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 बैबिलोन नगरी, जो राज्यों में सबसे शानदार नगरी है,+जो कसदियों की शोभा और उनका घमंड है,+उसका वह हाल होगा जो सदोम और अमोरा का तब हुआ था,जब परमेश्वर ने उनका नाश किया था।+ यशायाह 14:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 सेनाओं का परमेश्वर यहोवा ऐलान करता है, “मैं बैबिलोन के खिलाफ उठूँगा।”+ यहोवा कहता है, “मैं बैबिलोन का नाम खाक में मिला दूँगा। उसके बचे हुए लोगों, उसकी संतान और आनेवाली पीढ़ियों का नामो-निशान मिटा दूँगा।”+ यशायाह 21:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 और मैंने क्या देखा,दो घोड़ोंवाला रथ आ रहा है जिस पर सैनिक सवार हैं।”+ फिर उसने चिल्लाकर कहा, “गिर पड़ी! बैबिलोन नगरी गिर पड़ी!+ उसके देवताओं की खुदी हुई सब मूरतें चकनाचूर हो गयीं!”+
19 बैबिलोन नगरी, जो राज्यों में सबसे शानदार नगरी है,+जो कसदियों की शोभा और उनका घमंड है,+उसका वह हाल होगा जो सदोम और अमोरा का तब हुआ था,जब परमेश्वर ने उनका नाश किया था।+
22 सेनाओं का परमेश्वर यहोवा ऐलान करता है, “मैं बैबिलोन के खिलाफ उठूँगा।”+ यहोवा कहता है, “मैं बैबिलोन का नाम खाक में मिला दूँगा। उसके बचे हुए लोगों, उसकी संतान और आनेवाली पीढ़ियों का नामो-निशान मिटा दूँगा।”+
9 और मैंने क्या देखा,दो घोड़ोंवाला रथ आ रहा है जिस पर सैनिक सवार हैं।”+ फिर उसने चिल्लाकर कहा, “गिर पड़ी! बैबिलोन नगरी गिर पड़ी!+ उसके देवताओं की खुदी हुई सब मूरतें चकनाचूर हो गयीं!”+