यशायाह 10:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 जब यहोवा सिय्योन पहाड़ और यरूशलेम में अपना सब काम पूरा कर लेगा, तब वह* अश्शूर के राजा को उसके मन की ढिठाई और घमंड से चढ़ी आँखों के लिए सज़ा देगा।+ यिर्मयाह 51:24 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 24 मैं बैबिलोन को और कसदिया के सभी निवासियों को उन सब बुरे कामों का सिला दूँगा,जो उन्होंने तुम्हारी आँखों के सामने सिय्योन में किए हैं।”+ यहोवा का यह ऐलान है।
12 जब यहोवा सिय्योन पहाड़ और यरूशलेम में अपना सब काम पूरा कर लेगा, तब वह* अश्शूर के राजा को उसके मन की ढिठाई और घमंड से चढ़ी आँखों के लिए सज़ा देगा।+
24 मैं बैबिलोन को और कसदिया के सभी निवासियों को उन सब बुरे कामों का सिला दूँगा,जो उन्होंने तुम्हारी आँखों के सामने सिय्योन में किए हैं।”+ यहोवा का यह ऐलान है।