व्यवस्थाविवरण 32:11, 12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 जैसे एक उकाब घोंसले को हिला-हिलाकर अपने बच्चों को गिराता हैऔर उनके ऊपर मँडराता है,अपने पंख फैलाकर उन्हें ले लेता है,अपने डैनों से उन्हें उठा लेता है,+12 उसी तरह यहोवा अकेला उसकी* अगुवाई करता रहा,+कोई पराया देवता उसके साथ नहीं था।+ भजन 91:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 वह अपने डैनों से तुझे ढाँप लेगा*और उसके पंखों तले तू पनाह लेगा।+ उसकी वफादारी+ एक बड़ी ढाल+ और सुरक्षा-दीवार ठहरेगी।
11 जैसे एक उकाब घोंसले को हिला-हिलाकर अपने बच्चों को गिराता हैऔर उनके ऊपर मँडराता है,अपने पंख फैलाकर उन्हें ले लेता है,अपने डैनों से उन्हें उठा लेता है,+12 उसी तरह यहोवा अकेला उसकी* अगुवाई करता रहा,+कोई पराया देवता उसके साथ नहीं था।+
4 वह अपने डैनों से तुझे ढाँप लेगा*और उसके पंखों तले तू पनाह लेगा।+ उसकी वफादारी+ एक बड़ी ढाल+ और सुरक्षा-दीवार ठहरेगी।