35 वीराना और सूखा मैदान खुशी से झूम उठेगा,+
बंजर ज़मीन खुशियाँ मनाएगी, केसर के बाग की तरह खिल उठेगी।+
2 पूरे देश में बहार छा जाएगी,+
देश खुशी के मारे झूम उठेगा, मगन होकर चिल्लाएगा।
उसकी शान लबानोन की शान जैसी हो जाएगी,+
उसकी खूबसूरती करमेल और शारोन जैसी दिखेगी।+
लोग यहोवा की महिमा देखेंगे, हमारे परमेश्वर का वैभव देखेंगे।