-
यहोशू 10:29, 30पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
29 फिर यहोशू सब इसराएलियों के साथ मक्केदा से लिब्ना की तरफ बढ़ा और उन्होंने लिब्ना से युद्ध किया।+ 30 यहोवा ने लिब्ना और उसके राजा+ को भी उनके हाथ कर दिया। उन्होंने लिब्ना के सभी लोगों को तलवार से मार डाला, किसी को भी ज़िंदा नहीं छोड़ा। उन्होंने लिब्ना के राजा का वही हश्र किया जो उन्होंने यरीहो के राजा का किया था।+
-
-
2 राजा 19:8-13पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
8 रबशाके को खबर मिली कि अश्शूर का राजा लाकीश+ से अपनी सेना लेकर चला गया है, तब रबशाके वापस अपने राजा के पास लौट गया और उसने देखा कि राजा लिब्ना से युद्ध कर रहा है।+ 9 अश्शूर के राजा को खबर मिली कि इथियोपिया का राजा तिरहाका उससे युद्ध करने आया है। इसलिए उसने अपने दूतों+ से यह कहकर उन्हें फिर हिजकियाह के पास भेजा: 10 “तुम जाकर यहूदा के राजा हिजकियाह से कहना, ‘तू अपने परमेश्वर की बात पर यकीन मत कर। वह तुझे यह कहकर धोखा दे रहा है कि यरूशलेम अश्शूर के राजा के हाथ में नहीं किया जाएगा।+ 11 तू अच्छी तरह जानता है कि अश्शूर के राजाओं ने दूसरे सभी देशों का क्या हाल किया, उन्हें कैसे धूल चटा दी।+ फिर तूने यह कैसे सोच लिया कि तू अकेला बच जाएगा? 12 मेरे पुरखों ने जिन राष्ट्रों का नाश किया था, क्या उनके देवता अपने राष्ट्रों को बचा सके? गोजान, हारान+ और रेसेप, आज ये सारे राष्ट्र कहाँ हैं? तलस्सार में रहनेवाले अदन के लोग कहाँ गए? 13 हमात का राजा, अरपाद का राजा और सपरवैम, हेना, इव्वा,+ इन सारे शहरों के राजा कहाँ रहे?’”
-