-
2 राजा 19:22-24पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
22 तू जानता भी है तूने किसे ताना मारा है, किसकी निंदा की है?+
किसके खिलाफ आवाज़ उठायी है?+
तू घमंड से भरकर किसे आँख दिखा रहा है?
इसराएल के पवित्र परमेश्वर को!+
23 तूने अपने दूतों+ के हाथ यह संदेश भेजकर यहोवा को ताना मारा है:+
‘मैं अपने बेहिसाब युद्ध-रथ लेकर आऊँगा,
पहाड़ों की चोटियों पर चढ़ जाऊँगा,
लबानोन के दूर-दूर के इलाकों तक पहुँच जाऊँगा।
मैं उसके ऊँचे-ऊँचे देवदार, बढ़िया-बढ़िया सनोवर काट डालूँगा।
मैं दूर-दूर तक बसे आशियाने में, उसके सबसे घने जंगलों में घुस जाऊँगा।
-