-
2 राजा 20:4-6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
4 हिजकियाह को संदेश सुनाने के बाद यशायाह महल के बीचवाले आँगन तक पहुँचा भी न था कि यहोवा का यह संदेश उसके पास आया,+ 5 “तू मेरे लोगों के अगुवे हिजकियाह के पास वापस जा और उससे कह, ‘तेरे पुरखे दाविद के परमेश्वर यहोवा ने कहा है, “मैंने तेरी प्रार्थना सुनी है, तेरे आँसू देखे हैं।+ मैं तेरी बीमारी दूर कर दूँगा।+ तीसरे दिन तू यहोवा के भवन में जाएगा।+ 6 मैं तेरी उम्र 15 साल और बढ़ा दूँगा। मैं तुझे और इस शहर को अश्शूर के राजा के हाथ से बचाऊँगा।+ अपने नाम की खातिर और अपने सेवक दाविद की खातिर मैं इस शहर की हिफाज़त करूँगा।”’”+
-