-
यहोशू 10:12, 13पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
12 जिस दिन यहोवा ने इसराएलियों के सामने एमोरियों को हराया, उस दिन यहोशू ने यहोवा से कहा और इसराएलियों के सामने पुकारा,
“हे सूरज, गिबोन पर थम जा,+
हे चाँद, अय्यालोन घाटी पर ठहर जा।”
13 इसलिए सूरज और चाँद थम गए और तब तक ठहरे रहे जब तक कि इसराएलियों ने अपने दुश्मनों को हरा न दिया। क्या यह बात याशार की किताब+ में नहीं लिखी है कि सूरज आसमान के बीचों-बीच थम गया था और पूरे एक दिन तक नहीं डूबा?
-