-
2 राजा 20:12, 13पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
12 उस वक्त बैबिलोन के राजा बरोदक-बलदान ने, जो बलदान का बेटा था, अपने दूतों के हाथ हिजकियाह को चिट्ठियाँ और एक तोहफा भेजा क्योंकि उसे हिजकियाह की बीमारी का पता चला था।+ 13 हिजकियाह ने उन दूतों का स्वागत किया* और उन्हें अपना सारा खज़ाना दिखा दिया।+ उसने सारा सोना-चाँदी, बलसाँ का तेल, दूसरे किस्म के बेशकीमती तेल, हथियारों का भंडार और वह सारी चीज़ें दिखायीं जो उसके खज़ानों में थीं। उसके महल और पूरे राज्य में ऐसी एक भी चीज़ नहीं थी जो उसने उन्हें न दिखायी हो।
-