-
1 राजा 21:20, 21पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
20 अहाब ने एलियाह से कहा, “अच्छा तो मेरे दुश्मन ने मुझे पकड़ लिया!”+ एलियाह ने कहा, “हाँ, मैंने तुझे पकड़ लिया। परमेश्वर ने कहा है, ‘तूने यहोवा की नज़र में बुरे काम करने की ठान ली है,*+ 21 इसलिए मैं तुझ पर कहर ढानेवाला हूँ। मैं तेरे घराने का पूरी तरह सफाया कर दूँगा, तेरे घराने के हर आदमी और हर लड़के को मार डालूँगा,+ यहाँ तक कि इसराएल के बेसहारा और कमज़ोर लोगों को भी मिटा दूँगा।+
-
-
2 राजा 10:10, 11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
10 इसलिए तुम सब जान लो कि यहोवा ने अहाब के घराने को जो सज़ा सुनायी थी और उसके बारे में यहोवा ने जो कहा था, उसकी एक-एक बात सच निकलेगी।*+ यहोवा ने बिलकुल वैसा ही किया, जैसा उसने अपने सेवक एलियाह से कहलवाया था।”+ 11 इसके अलावा, येहू ने अहाब के घराने के उन लोगों को भी मार डाला जो यिजरेल में बचे थे। साथ ही, उसने अहाब के सभी खास-खास आदमियों, दोस्तों और पुजारियों को मार डाला,+ एक को भी ज़िंदा नहीं छोड़ा।+
-