-
यिर्मयाह 34:2, 3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
2 “इसराएल का परमेश्वर यहोवा कहता है, ‘तू यहूदा के राजा सिदकियाह+ के पास जा और उससे कह, “यहोवा कहता है, ‘मैं यह शहर बैबिलोन के राजा के हाथ में करने जा रहा हूँ और वह इसे आग से जला देगा।+ 3 तू उसके हाथ से नहीं बचेगा, तुझे ज़रूर पकड़ लिया जाएगा और उसके हाथ में कर दिया जाएगा।+ तू बैबिलोन के राजा से आमने-सामने बात करेगा और तू बैबिलोन जाएगा।’+
-