4 ‘इसराएल का परमेश्वर यहोवा कहता है, “तुम लोग जो हथियार लेकर बैबिलोन के राजा और शहरपनाह के बाहर घेरनेवाले कसदियों से लड़ रहे हो,+ उन हथियारों से मैं तुम्हीं पर हमला कराऊँगा।* मैं उन्हें शहर के बीचों-बीच इकट्ठा करूँगा।
15 मगर कुछ समय बाद यरूशलेम के राजा ने उससे बगावत की+ और अपने दूतों को मिस्र भेजा ताकि वे वहाँ से घोड़े और एक बड़ी सेना ले आएँ।+ क्या वह इसमें कामयाब होगा? क्या ऐसे काम करनेवाला सज़ा से बच पाएगा? क्या वह करार तोड़कर भी बच पाएगा?’+