23 देश की कोई भी ज़मीन हमेशा के लिए किसी और को न बेची जाए+ क्योंकि देश की सारी ज़मीन मेरी है।+ और तुम मेरी नज़र में इस देश में परदेसी और प्रवासी हो।+ 24 पूरे देश में हर किसी को यह हक दिया जाए कि अगर वह कभी अपनी ज़मीन बेच देता है तो उसे दोबारा खरीदकर वापस पा सकता है।