-
होशे 11:8, 9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
8 हे एप्रैम, मैं कैसे तुझे दुश्मन के हवाले करूँ?+
हे इसराएल, मैं कैसे तुझे दुश्मन के हाथ सौंप दूँ?
मैंने अदमा के साथ जो किया था वह तेरे साथ कैसे करूँ?
मैं तेरा हाल सबोयीम की तरह कैसे कर दूँ?+
मैंने अपना मन बदला है,
साथ ही मेरे दिल में करुणा जाग उठी है।+
9 मैं तुझ पर अपने क्रोध की आग नहीं बरसाऊँगा।
मैं एप्रैम को फिर नाश नहीं करूँगा,+
क्योंकि मैं परमेश्वर हूँ इंसान नहीं,
मैं तेरे बीच रहनेवाला पवित्र परमेश्वर हूँ,
मैं क्रोध से भरकर तेरे पास नहीं आऊँगा।
-