9 यहोवा को सुलैमान पर बहुत क्रोध आया क्योंकि उसका दिल इसराएल के परमेश्वर यहोवा से बहककर दूर चला गया था,+ जिसने दो बार उसे दर्शन दिया था+10 और उसे साफ चेतावनी दी थी कि वह दूसरे देवताओं के पीछे न जाए।+ मगर उसने यहोवा की आज्ञा नहीं मानी।
13 इस तरह शाऊल मर गया क्योंकि वह यहोवा का विश्वासयोग्य न रहा और उसने यहोवा की आज्ञा न मानी,+ साथ ही उसने मरे हुओं से संपर्क करने का दावा करनेवाली औरत से पूछताछ की+