-
यहेजकेल 8:5, 6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
5 फिर उसने मुझसे कहा, “इंसान के बेटे, ज़रा अपनी नज़रें उठाकर उत्तर की तरफ देख।” तब मैंने उत्तर की तरफ नज़रें उठायीं और देखा कि वहाँ वेदी के दरवाज़े के उत्तर की तरफ प्रवेश में वह मूरत थी जो परमेश्वर को क्रोध दिलाती है। 6 फिर उसने मुझसे कहा, “इंसान के बेटे, क्या तू देख रहा है कि इसराएल का घराना यहाँ कैसे नीच और घिनौने काम कर रहा है+ जिस वजह से मैं अपने पवित्र-स्थान से दूर जाने पर मजबूर हो गया हूँ?+ मगर अब तू ऐसे घिनौने काम देखेगा जो इससे भी भयंकर हैं।”
-