2 राजा 23:34 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 34 और फिरौन निको ने योशियाह की जगह उसके बेटे एल्याकीम को राजा बना दिया और उसका नाम बदलकर यहोयाकीम रख दिया। मगर निको, यहोआहाज को मिस्र ले गया+ जहाँ बाद में उसकी मौत हो गयी।+ 2 इतिहास 36:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 यहोयाकीम+ जब राजा बना तब वह 25 साल का था और उसने यरूशलेम से यहूदा पर 11 साल राज किया। वह अपने परमेश्वर यहोवा की नज़र में बुरे काम करता रहा।+ दानियेल 1:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 1 यहूदा के राजा यहोयाकीम+ के राज के तीसरे साल, बैबिलोन का राजा नबूकदनेस्सर यरूशलेम आया और उसने शहर की घेराबंदी कर दी।+
34 और फिरौन निको ने योशियाह की जगह उसके बेटे एल्याकीम को राजा बना दिया और उसका नाम बदलकर यहोयाकीम रख दिया। मगर निको, यहोआहाज को मिस्र ले गया+ जहाँ बाद में उसकी मौत हो गयी।+
5 यहोयाकीम+ जब राजा बना तब वह 25 साल का था और उसने यरूशलेम से यहूदा पर 11 साल राज किया। वह अपने परमेश्वर यहोवा की नज़र में बुरे काम करता रहा।+
1 यहूदा के राजा यहोयाकीम+ के राज के तीसरे साल, बैबिलोन का राजा नबूकदनेस्सर यरूशलेम आया और उसने शहर की घेराबंदी कर दी।+