5 यहोयाकीम+ जब राजा बना तब वह 25 साल का था और उसने यरूशलेम से यहूदा पर 11 साल राज किया। वह अपने परमेश्वर यहोवा की नज़र में बुरे काम करता रहा।+ 6 बैबिलोन के राजा नबूकदनेस्सर+ ने उस पर हमला कर दिया ताकि उसे ताँबे की दो बेड़ियों से जकड़कर बैबिलोन ले जाए।+