-
यशायाह 65:12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
12 मैं बताता हूँ तुम्हारा भविष्य क्या होगा,
तुम तलवार से मारे जाओगे,+ घात होने के लिए अपना सिर झुकाओगे,+
क्योंकि मैंने तुम्हें बुलाया था मगर तुमने कोई जवाब नहीं दिया,
मैंने तुम्हें समझाया था मगर तुमने मेरी एक न सुनी।+
तुम उन्हीं कामों में लगे रहे जो मेरी नज़र में बुरे थे
और तुमने वही चुना जो मुझे बिलकुल पसंद नहीं।”+
-
-
यिर्मयाह 7:13, 14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
13 यहोवा ऐलान करता है, ‘फिर भी तुम इन कामों से बाज़ नहीं आए। मैं तुम्हें बार-बार समझाता रहा,* मगर तुमने मेरी नहीं सुनी।+ मैं तुम्हें पुकारता रहा, मगर तुमने कोई जवाब नहीं दिया।+ 14 इसलिए मैंने शीलो का जो हश्र किया था, वही इस भवन का भी करूँगा जिससे मेरा नाम जुड़ा है+ और जिस पर तुम भरोसा करते हो।+ मैं इस जगह का, जो मैंने तुम्हें और तुम्हारे पुरखों को दी थी, वही हाल करूँगा।+
-