-
2 राजा 24:17-19पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
17 बैबिलोन के राजा ने यहोयाकीन की जगह उसके चाचा मत्तन्याह+ को राजा बनाया। उसने मत्तन्याह का नाम बदलकर सिदकियाह+ रख दिया।
18 सिदकियाह जब राजा बना तब वह 21 साल का था और उसने यरूशलेम में रहकर 11 साल राज किया। उसकी माँ का नाम हमूतल था जो लिब्ना के रहनेवाले यिर्मयाह की बेटी थी। 19 सिदकियाह, यहोयाकीम की तरह वे सारे काम करता रहा जो यहोवा की नज़र में बुरे थे।+
-