यिर्मयाह 17:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 यहोवा कहता है, “शापित है वह इंसान* जो अदना इंसानों पर भरोसा करता है,+जो इंसानी ताकत का सहारा लेता है,+जिसका दिल यहोवा से दूर हो जाता है। विलापगीत 4:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 हमारी आँखें मदद की राह देखते-देखते थक गयी हैं, ये बेकार ही आस लगाए बैठी हैं।+ हम मदद के लिए एक ऐसे राष्ट्र की तरफ ताकते रहे जो हमें बचा नहीं सकता था।+ यहेजकेल 17:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 फिरौन की विशाल सेना और अनगिनत टुकड़ियाँ युद्ध के वक्त किसी काम की नहीं होंगी+ जब लोगों को मार डालने के लिए उसके चारों तरफ घेराबंदी की दीवारें और ढलानें खड़ी की जाएँगी।
5 यहोवा कहता है, “शापित है वह इंसान* जो अदना इंसानों पर भरोसा करता है,+जो इंसानी ताकत का सहारा लेता है,+जिसका दिल यहोवा से दूर हो जाता है।
17 हमारी आँखें मदद की राह देखते-देखते थक गयी हैं, ये बेकार ही आस लगाए बैठी हैं।+ हम मदद के लिए एक ऐसे राष्ट्र की तरफ ताकते रहे जो हमें बचा नहीं सकता था।+
17 फिरौन की विशाल सेना और अनगिनत टुकड़ियाँ युद्ध के वक्त किसी काम की नहीं होंगी+ जब लोगों को मार डालने के लिए उसके चारों तरफ घेराबंदी की दीवारें और ढलानें खड़ी की जाएँगी।