यिर्मयाह 52:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 मगर कसदी सेना ने राजा सिदकियाह का पीछा किया+ और यरीहो के वीरानों में उसे पकड़ लिया। तब राजा की सारी सेना उसे छोड़कर इधर-उधर भाग गयी। यिर्मयाह 52:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 नबूजरदान ने यहोवा का भवन, राजमहल, यरूशलेम के सभी घर और सभी बड़े-बड़े घर जलाकर राख कर दिए।+
8 मगर कसदी सेना ने राजा सिदकियाह का पीछा किया+ और यरीहो के वीरानों में उसे पकड़ लिया। तब राजा की सारी सेना उसे छोड़कर इधर-उधर भाग गयी।