25सिदकियाह के राज के नौवें साल के दसवें महीने के दसवें दिन, बैबिलोन का राजा नबूकदनेस्सर+ अपनी पूरी सेना लेकर यरूशलेम पर हमला करने आया।+ उसने यरूशलेम के बाहर छावनी डाली और उसके चारों तरफ घेराबंदी की दीवार खड़ी की।+2 यह घेराबंदी सिदकियाह के राज के 11वें साल तक रही।
4 सिदकियाह के राज के नौवें साल के दसवें महीने के दसवें दिन, बैबिलोन का राजा नबूकदनेस्सर* अपनी पूरी सेना लेकर यरूशलेम पर हमला करने आया। उन्होंने यरूशलेम के बाहर छावनी डाली और उसके चारों तरफ घेराबंदी की दीवार खड़ी की।+5 यह घेराबंदी सिदकियाह के राज के 11वें साल तक रही।
24नौवें साल के दसवें महीने के दसवें दिन यहोवा का संदेश एक बार फिर मेरे पास पहुँचा। उसने मुझसे कहा, 2 “इंसान के बेटे, आज की यह तारीख लिख ले। आज ही के दिन बैबिलोन के राजा ने यरूशलेम पर हमला शुरू किया है।+