-
यिर्मयाह 21:7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 ‘यहोवा ऐलान करता है, “इसके बाद मैं यहूदा के राजा सिदकियाह और उसके सेवकों को और इस शहर के लोगों को, जो महामारी, तलवार और अकाल से ज़िंदा बचेंगे, बैबिलोन के राजा नबूकदनेस्सर* के हाथ में कर दूँगा। उनके दुश्मनों और उन लोगों के हाथ में कर दूँगा जो उनकी जान के पीछे पड़े हैं।+ वह उन्हें तलवार से मार डालेगा। वह उन पर तरस नहीं खाएगा, उन पर करुणा या दया नहीं करेगा।”’+
-
-
यिर्मयाह 34:18-20पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
18 ‘जिन लोगों ने बछड़े के दो भाग किए और उसके बीच से गुज़रकर मेरे सामने करार किया था, मगर उस करार के मुताबिक काम नहीं किया और उसे तोड़ दिया,+ 19 यानी यहूदा के वे हाकिम, यरूशलेम के हाकिम, दरबारी, याजक और देश के सब लोग जो बछड़े के दो भागों के बीच से गुज़रे थे, उनका यह अंजाम होगा: 20 मैं उन्हें दुश्मनों के हवाले और उन लोगों के हवाले कर दूँगा जो उनकी जान के पीछे पड़े हैं। उनकी लाशें आकाश के पक्षियों और धरती के जानवरों का निवाला बन जाएँगी।+
-