7 कुछ समय बाद देहात में रहनेवाले सभी सेनापतियों और उनके आदमियों ने सुना कि बैबिलोन के राजा ने अहीकाम के बेटे गदल्याह को देश का अधिकारी ठहराया है, उसने गदल्याह को देश के उन सभी गरीब आदमी-औरतों और बच्चों का अधिकारी ठहराया है जिन्हें बैबिलोन की बँधुआई में नहीं भेजा गया था।+