13 कारेह का बेटा योहानान और देहात में रहनेवाले सभी सेनापति गदल्याह के पास मिसपा आए। 14 उन्होंने उससे कहा, “क्या तू जानता है कि अम्मोनियों के राजा+ बालीस ने नतन्याह के बेटे इश्माएल को तुझे मार डालने भेजा है?”+ मगर अहीकाम के बेटे गदल्याह ने उनका यकीन नहीं किया।