-
1 राजा 11:1-3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
11 मगर राजा सुलैमान ने फिरौन की बेटी के अलावा+ दूसरे देशों की बहुत-सी औरतों से प्यार किया।+ उसने मोआबी,+ अम्मोनी,+ एदोमी, सीदोनी+ और हित्ती+ औरतों से प्यार किया। 2 ये औरतें उन्हीं देशों से थीं जिनके बारे में यहोवा ने इसराएलियों से कहा था, “तुम उनके बीच न जाना* और वे तुम्हारे बीच न आएँ क्योंकि वे ज़रूर तुम्हारे दिलों को अपने देवताओं की तरफ बहका देंगे।”+ फिर भी सुलैमान ने उनसे गहरा लगाव रखा और उनसे प्यार किया। 3 सुलैमान की 700 पत्नियाँ थीं, जो शाही घराने की थीं और उसकी 300 उप-पत्नियाँ थीं। उसकी पत्नियों ने धीरे-धीरे उसका दिल बहका दिया।*
-