-
1 राजा 9:8, 9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
8 और यह भवन मलबे का ढेर हो जाएगा।+ इसके पास से गुज़रनेवाला हर कोई इसे फटी आँखों से देखता रह जाएगा और मज़ाक उड़ाते हुए सीटी बजाएगा और कहेगा, ‘यहोवा ने इस देश की और इस भवन की ऐसी हालत क्यों कर दी?’+ 9 फिर वे कहेंगे, ‘वह इसलिए कि उन्होंने अपने परमेश्वर यहोवा को छोड़ दिया जो उनके पुरखों को मिस्र से निकाल लाया था और उन्होंने दूसरे देवताओं को अपना लिया और वे उन्हें दंडवत करके उनकी सेवा करने लगे। इसीलिए यहोवा उन पर यह संकट ले आया।’”+
-