यशायाह 5:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 अब मैं तुम्हें बताता हूँकि मैं अपने अंगूरों के बाग के साथ क्या करूँगा: मैं इसका काँटेदार बाड़ा निकाल दूँगाऔर बाग को जला दिया जाएगा।+ मैं पत्थरों की दीवार ढा दूँगाऔर बाग को रौंद दिया जाएगा। यिर्मयाह 1:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 1 ये यिर्मयाह* के शब्द हैं, जो बिन्यामीन के अनातोत में+ रहनेवाले एक याजक हिलकियाह का बेटा है: यिर्मयाह 1:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 देख, आज मैंने तुझे राष्ट्रों और राज्यों पर अधिकार दिया है ताकि तू जड़ से उखाड़े और गिराए, नाश करे और ढाए, बनाए और लगाए।”+
5 अब मैं तुम्हें बताता हूँकि मैं अपने अंगूरों के बाग के साथ क्या करूँगा: मैं इसका काँटेदार बाड़ा निकाल दूँगाऔर बाग को जला दिया जाएगा।+ मैं पत्थरों की दीवार ढा दूँगाऔर बाग को रौंद दिया जाएगा।
10 देख, आज मैंने तुझे राष्ट्रों और राज्यों पर अधिकार दिया है ताकि तू जड़ से उखाड़े और गिराए, नाश करे और ढाए, बनाए और लगाए।”+