9 जो कोई इस शहर में ही रहेगा वह तलवार, अकाल और महामारी से मार डाला जाएगा। लेकिन जो कोई बाहर जाकर खुद को उन कसदियों के हवाले कर देगा जो तुम्हें घेरे हुए हैं वह ज़िंदा रहेगा, अपनी जान बचा लेगा।”’*+
6 उन्होंने आदमियों, औरतों, बच्चों, राजा की बेटियों और ऐसे हर किसी को लिया जिसे पहरेदारों के सरदार नबूजरदान+ ने अहीकाम के बेटे+ और शापान+ के पोते गदल्याह की निगरानी में छोड़ा था।+ उन्होंने भविष्यवक्ता यिर्मयाह और नेरियाह के बेटे बारूक को भी लिया।