4 मिस्र पर एक तलवार चलेगी, वहाँ हर कहीं लाशें पड़ी होंगी, यह देखकर इथियोपिया बौखला जाएगा।
उसकी दौलत लूट ली गयी है, उसकी नींवें तोड़ दी गयी हैं।+
5 इथियोपिया,+ पुट,+ लूद और मिली-जुली भीड़
और कूब के लोगों को, साथ ही करार किए हुए देश के बेटों को,
सबको तलवार से मार गिराया जाएगा।”’