10 फिर तू उनसे कहना, ‘सेनाओं का परमेश्वर और इसराएल का परमेश्वर यहोवा कहता है, “अब मैं अपने सेवक बैबिलोन के राजा नबूकदनेस्सर* को बुलवा रहा हूँ।+ मैं उसकी राजगद्दी इन्हीं पत्थरों के ऊपर रखूँगा जो मैंने छिपाए हैं और वह उन पर अपना शाही तंबू तानेगा।+
19 इसलिए सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, ‘देख, मैं मिस्र को बैबिलोन के राजा नबूकदनेस्सर* के हाथ करनेवाला हूँ।+ वह मिस्र के सारे खज़ाने खाली कर देगा और उसे लूट लेगा। यही उसकी सेना की मज़दूरी होगी।’