यहोशू 19:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 चौथी चिट्ठी+ इस्साकार+ के वंशजों के घरानों के नाम निकली। यहोशू 19:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 फिर उनकी सरहद ताबोर,+ शहसूमा और बेत-शेमेश से होते हुए यरदन पर खत्म होती थी। कुल मिलाकर 16 शहर और उनकी बस्तियाँ। न्यायियों 4:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 दबोरा ने केदेश-नप्ताली+ से अबीनोअम के बेटे बाराक+ को बुलवाया और उससे कहा, “इसराएल का परमेश्वर यहोवा तुझे यह आज्ञा देता है, ‘जा और नप्ताली और जबूलून गोत्र से 10,000 आदमियों को ले और ताबोर पहाड़ पर युद्ध के लिए इकट्ठा हो। भजन 89:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 उत्तर और दक्षिण को तूने सिरजा,ताबोर+ और हेरमोन पहाड़+ खुशी-खुशी तेरे नाम की तारीफ करते हैं।
22 फिर उनकी सरहद ताबोर,+ शहसूमा और बेत-शेमेश से होते हुए यरदन पर खत्म होती थी। कुल मिलाकर 16 शहर और उनकी बस्तियाँ।
6 दबोरा ने केदेश-नप्ताली+ से अबीनोअम के बेटे बाराक+ को बुलवाया और उससे कहा, “इसराएल का परमेश्वर यहोवा तुझे यह आज्ञा देता है, ‘जा और नप्ताली और जबूलून गोत्र से 10,000 आदमियों को ले और ताबोर पहाड़ पर युद्ध के लिए इकट्ठा हो।