15 इसलिए मैंने तुझसे जो-जो बातें कही हैं, वे सब उसे बताना।+ जब तू बात करेगा, तो मैं तुम दोनों के साथ रहूँगा+ और तुम्हें सिखाऊँगा कि तुम्हें क्या-क्या करना है।
7 इंसान के बेटे, मैंने तुझे इसराएल के घराने के लिए पहरेदार ठहराया है। जब तू मेरे मुँह से कोई संदेश सुनता है, तो जाकर मेरी तरफ से लोगों को चेतावनी देना।+