-
यहेजकेल 21:19, 20पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
19 “इंसान के बेटे, बैबिलोन का राजा अपनी तलवार हाथ में लिए आ रहा है। उसके लिए दो रास्ते तय कर। दोनों रास्ते एक ही देश से शुरू होंगे। जिस जगह ये दोनों रास्ते अलग होकर दो शहरों की तरफ जाएँगे वहाँ एक संकेत-चिन्ह लगाया जाए। 20 तू निशान लगाकर दिखा कि उनमें से कौन-सा रास्ता लेने पर उसकी तलवार अम्मोनियों के शहर रब्बाह जाएगी+ और कौन-सा रास्ता लेने पर यहूदा के किलेबंद शहर यरूशलेम जाएगी।+
-