-
मलाकी 1:3, 4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
3 और एसाव से नफरत की।+ मैंने उसके पहाड़ों को उजाड़ दिया+ और उसकी जागीर को वीराने के गीदड़ों का अड्डा बना दिया।”+
4 “एदोम* कहता है, ‘हम बरबाद हो चुके हैं! मगर हम लौटेंगे और अपने खंडहरों को दोबारा बनाएँगे।’ लेकिन सेनाओं का परमेश्वर यहोवा कहता है, ‘वे बनाएँगे, पर मैं उन्हें गिरा दूँगा। और एदोम के बारे में कहा जाएगा कि यह “दुष्टों का देश” है और “इन लोगों को यहोवा ने हमेशा के लिए दोषी ठहराया है।”+
-