2 “देख! मैंने तुझे राष्ट्रों में छोटा कर दिया है,
तुझे एकदम तुच्छ समझा जाएगा।+
3 हे चट्टान की दरारों में रहनेवाले,
तेरे गुस्ताख दिल ने तुझे धोखा दिया है।+
हे ऊँचाइयों में बसनेवाले, तू मन में कहता है,
‘कौन मुझे नीचे गिराएगा?’
4 चाहे तू उकाब की तरह ऊँचाई पर अपना घोंसला बना ले,
चाहे तू तारों के बीच अपना घर बना ले,
पर मैं तुझे वहाँ से नीचे गिरा दूँगा।” यह यहोवा का ऐलान है।