-
यिर्मयाह 50:44-46पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
44 देख! इन महफूज़ चरागाहों पर हमला करने कोई आएगा। वह ऐसे आएगा जैसे यरदन के पासवाली घनी झाड़ियों में से एक शेर निकलकर आता है। मैं उन्हें एक ही पल में उसके सामने से भगा दूँगा। मैं अपने चुने हुए जन को उस पर ठहराऊँगा।+ क्योंकि मेरे जैसा कौन है और कौन मुझे चुनौती दे सकता है? कौन चरवाहा मेरे सामने टिक पाएगा?+ 45 इसलिए लोगो, सुनो कि यहोवा ने बैबिलोन के खिलाफ क्या फैसला* किया है+ और कसदियों के देश के साथ क्या करने की सोची है।
बेशक, झुंड के मेम्नों को घसीटकर ले जाया जाएगा।
वह उनकी वजह से उनका चरागाह उजाड़ देगा।+
-