यिर्मयाह 48:40 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 40 “यहोवा कहता है, ‘देखो! जैसे एक उकाब शिकार पर झपटता है,+वैसे ही वह अपना पंख फैलाकर मोआब पर टूट पड़ेगा।+ यिर्मयाह 49:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 यहोवा ऐलान करता है, “मैं अपने जीवन की शपथ खाकर कहता हूँ, बोसरा का ऐसा हश्र होगा कि देखनेवालों का दिल दहल जाएगा,+ उसकी बदनामी होगी, वह उजड़ जाएगी, शापित ठहरेगी और उसके सभी शहर हमेशा के लिए खंडहर बन जाएँगे।”+
40 “यहोवा कहता है, ‘देखो! जैसे एक उकाब शिकार पर झपटता है,+वैसे ही वह अपना पंख फैलाकर मोआब पर टूट पड़ेगा।+
13 यहोवा ऐलान करता है, “मैं अपने जीवन की शपथ खाकर कहता हूँ, बोसरा का ऐसा हश्र होगा कि देखनेवालों का दिल दहल जाएगा,+ उसकी बदनामी होगी, वह उजड़ जाएगी, शापित ठहरेगी और उसके सभी शहर हमेशा के लिए खंडहर बन जाएँगे।”+