यशायाह 13:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 मैं उनके खिलाफ मादियों को लाऊँगा,+जिनकी नज़रों में चाँदी का कोई मोल नहीं,जिन्हें सोने से कोई लगाव नहीं। यिर्मयाह 51:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 “अपने तीरों को तेज़ करो,+ गोलाकार ढालें उठाओ।* यहोवा ने मादियों के राजाओं के मन को उकसाया है,+क्योंकि उसने बैबिलोन को तबाह करने की ठान ली है। यहोवा बदला ले रहा है, अपने मंदिर के लिए बदला ले रहा है। यिर्मयाह 51:48 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 48 आकाश, धरती और उनमें जो कुछ है वह सबबैबिलोन का अंजाम देखकर खुशी से जयजयकार करेंगे,+क्योंकि उत्तर से उसका विनाश करनेवाले आएँगे।”+ यहोवा का यह ऐलान है।
17 मैं उनके खिलाफ मादियों को लाऊँगा,+जिनकी नज़रों में चाँदी का कोई मोल नहीं,जिन्हें सोने से कोई लगाव नहीं।
11 “अपने तीरों को तेज़ करो,+ गोलाकार ढालें उठाओ।* यहोवा ने मादियों के राजाओं के मन को उकसाया है,+क्योंकि उसने बैबिलोन को तबाह करने की ठान ली है। यहोवा बदला ले रहा है, अपने मंदिर के लिए बदला ले रहा है।
48 आकाश, धरती और उनमें जो कुछ है वह सबबैबिलोन का अंजाम देखकर खुशी से जयजयकार करेंगे,+क्योंकि उत्तर से उसका विनाश करनेवाले आएँगे।”+ यहोवा का यह ऐलान है।