2 राजा 17:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 उसने होशेआ के राज के नौवें साल में सामरिया पर कब्ज़ा कर लिया।+ फिर वह इसराएल के लोगों को बंदी+ बनाकर अश्शूर ले गया और उन्हें हलह में, गोजान नदी+ के पास हाबोर में और मादियों के शहरों में बसा दिया।+ यशायाह 8:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 इसलिए देख! यहोवा उनके खिलाफमहानदी* का विशाल और शक्तिशाली पानी ले आएगा,हाँ, अश्शूर का राजा+ पूरी ताकत के साथ उनसे लड़ने आएगा। वह आकर उनके नदी-नालों को भर देगा,तटों के ऊपर बहने लगेगा।
6 उसने होशेआ के राज के नौवें साल में सामरिया पर कब्ज़ा कर लिया।+ फिर वह इसराएल के लोगों को बंदी+ बनाकर अश्शूर ले गया और उन्हें हलह में, गोजान नदी+ के पास हाबोर में और मादियों के शहरों में बसा दिया।+
7 इसलिए देख! यहोवा उनके खिलाफमहानदी* का विशाल और शक्तिशाली पानी ले आएगा,हाँ, अश्शूर का राजा+ पूरी ताकत के साथ उनसे लड़ने आएगा। वह आकर उनके नदी-नालों को भर देगा,तटों के ऊपर बहने लगेगा।