यशायाह 13:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 लोग सुध-बुध खो बैठेंगे,+उनके पेट में मरोड़ उठेगी, वे दर्द से छटपटाएँगे,मानो किसी गर्भवती को प्रसव-पीड़ा उठी हो। वे हक्के-बक्के होकर एक-दूसरे का मुँह ताकेंगे,उनके चेहरे पर डर और चिंता छा जाएगी।
8 लोग सुध-बुध खो बैठेंगे,+उनके पेट में मरोड़ उठेगी, वे दर्द से छटपटाएँगे,मानो किसी गर्भवती को प्रसव-पीड़ा उठी हो। वे हक्के-बक्के होकर एक-दूसरे का मुँह ताकेंगे,उनके चेहरे पर डर और चिंता छा जाएगी।