यशायाह 13:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 वे दूर देश से, हाँ, आकाश के छोर से चले आ रहे हैं,+यहोवा और उसके क्रोध के हथियार पूरी धरती को उजाड़ने आ रहे हैं।+ यशायाह 13:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 मैं उनके खिलाफ मादियों को लाऊँगा,+जिनकी नज़रों में चाँदी का कोई मोल नहीं,जिन्हें सोने से कोई लगाव नहीं।
5 वे दूर देश से, हाँ, आकाश के छोर से चले आ रहे हैं,+यहोवा और उसके क्रोध के हथियार पूरी धरती को उजाड़ने आ रहे हैं।+
17 मैं उनके खिलाफ मादियों को लाऊँगा,+जिनकी नज़रों में चाँदी का कोई मोल नहीं,जिन्हें सोने से कोई लगाव नहीं।